Best 70+ दुश्मन को जलाने वाली शायरी और स्टेटस{2021}

इस पोस्ट में बेहतरीन दुश्मन को जलाने वाली शायरी और स्टेटस, स्टाइल मारने वाली शायरी, दुश्मन को परेशान करने वाली शायरी, Dushman ke liye shayari, विरोधियों को चित करने के लिए शायरी, चैलेंज शायरी दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

दुश्मन को जलाने वाली शायरी और स्टेटस

कुरान कहता है! अपने Dushmano की चाल से परेशान ना हुआ करो,
बेशक तुम्हारा रब सबसे Bahetreen चाल चलने वाला है।


Aankho से आँसुओं के दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे Dushman एकदम खुशी से उछल पडे़ ।


जो Dil के हैं सच्चे उनका Dushman पूरा जमाना हैं,
इस रंग बदलती Duniya का यही सच्चा फ़साना हैं.


मेरे टूट कर बिखर जाने का
बड़ी शिद्दत से जो Intezaar करते हैं,
मेरे दुश्मन इतने कम अक्ल हैं
कि अपना वक़्त मेकर करते है।


बदलते वक़्त ने Rishton का
झूठा सच हमें दिखाया है,
हर रिश्ता जिसे अपना समझा
उन में Dushmano को ही पाया है ।


स्टाइल मारने वाली शायरी

दुश्मन को जलाने वाली शायरी

लक्ष्य कोई “ बड़ा ” नही . . .
हारा वही जो “ लड़ा ” नही ।


ख़ाक बराबर भी औकात नहीं है उनकी
हमें धमकी भरे जो Paigam दिया करते हैं,
मिल जाता खुदा उन्हें अगर वो Yaad करते
जितनी बार वो लबों पर हमारा नाम लिया करते हैं।


मेरी Dosti का फायदा उठा लेना,क्योंकि मेरी दुश्मनी का नुक्सान सेह नही पाओगे।

मेरी Dosti का फायदा उठा लेना,क्योंकि मेरी दुश्मनी का नुक्सान सेह नही पाओगे।- दुश्मन को जलाने वाली शायरी

जो हम तक पहुँच नहीं सकते
वो हमें नीचे क्या गिराएंगे,
हमारे दुश्मनों से कहो अपना कद ऊँचा करें
बराबरी होगी तो हम भी दुशमनी निभाएँगे।


अपने दिल में हम
शेरों सा हौसला मौजूद रखते हैं,
छूकर कहीं हमें ख़ाक न हो जाना
हम रगों में लहू नहीं बारूद रखते हैं।


एक अलग शख्सियत है हमारी
हर किसी को हमारे अंदाज कहाँ भाते हैं,
हर बार टकरा कर गिरते हैं औंधे मुँह मगर
मेरे दुश्मन अपनी हरकतों से बाज कहाँ आते हैं।


मनुष्य उस लड़ाई को कभी नही जित सकता जिसमे दुश्मन उसके अपने हो।


दुश्मन को परेशान करने वाली शायरी

दुश्मन के लिए आपके पास Dimag हैं,
चलता नहीं वो अलग बात हैं,
आप Smart हो कोई मानता नहीं वो अलग बात हैं।
काफी Izzat हैं आपकी, कोई करता नहीं वो अलग बात है।
आपकी Bezzati हो रही हैं, पर आप मानेंगे नहीं वो अलग बात है।


dushman ke liye shayari - खाने में Namak हमेशा स्वाद अनुसार, और Akkad औकात अनुसार।

खाने में Namak हमेशा स्वाद अनुसार, और Akkad औकात अनुसार।


Akkad और Name हमे हमारे पूर्वजो ने दिया है, लोग जीना नहीं छोड़ सकते और हम अपनी अकड़।


हमारी Khamoshi पर मत जाओ, राख के नीचे अक्सर Aag दबी होती है, इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, वरना अकड़ दिखाओगे तो उखड़ जाओगे ।


जिंदगी में उनकी कमी रह गई, इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली, शायद मेरी Kismat में ही कुछ कमी रह गई.


दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस - इतना उछला न करो, सारी औकात धरी रह जाएगी, होंगे सामने जब हम, ये अकड़ काम ना आएगी।

इतना उछला न करो, सारी औकात धरी रह जाएगी, होंगे सामने जब हम, ये अकड़ काम ना आएगी।


दिलों में रहना सीखो, अकड़ में तो हर कोई रहता हैं।


अपनी औकात अपनी जेब मे रख साले, तेरे जैसे कितनो को हमने ऐसे ही मार डाला।


मैं खाने पे आऊंगा मगर पिऊंगा नहीं साकी, ये शराब मे मेरा गम मिटाने की औकात नहीं रखती।


हम वो ही हैं, बस जरा ठिकाना बदल गया हैं अब, तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहते हैं।


अगर किसी की उसकी ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत कर लो, तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है।


अपनी जुबान को औकात में रहना सिख लो, क्युकि जो बात हमारे दिमाग में खटकती हैं, उस इंसान की एक भी हड्डियाँ नहीं बचती हैं।


विरोधियों को चित करने के लिए शायरी

दुश्मन को जलाने वाली शायरी

किसी ने पूछा, कहॉ रहते हो?
हम ने कहा औकात में
हम से फिर पूछा कब तक?
मैंने कहा जब तक सामने वाला रहे तब तक ।


दुशमनो कि तो औकात ही क्या है? क्युकि मौत भी दो कदम पीछे चलती है उसको भी पता है? अपनी मर्ज़ी से जीते है हम।


प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुझसे करलो, आप की कसम वही दुगुना मिलेगा।


किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी - दुश्मनी‬ अपनी औकात वालों से कर क्यूंकि खेल बाप‬ के साथ खेला नहीं जाता.

दुश्मनी‬ अपनी औकात वालों से कर क्यूंकि खेल बाप‬ के साथ खेला नहीं जाता.


हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते है बच्चो को छोड देते है और बडो को तोड देते हे।


मै रिश्तों का जला हुआ हूँ दुश्मनी भी फूँक – फूँक कर करता हूँ।


कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम, हमसे दुश्मनी करके, हमें बर्बाद करना चाहते हो तो हमसे मोहब्बत कर लो।


मेरे ठोकरें खाने से भी
कुछ लोगों को जलन है..
कहतें हैं : यूँ तो ये शख्स,
तज़ुर्बे में आगे निकल जाएगा..!


logo ko jalane wali shayari - कमाल करते हैं हमसे Jalne वाले,
महफ़ीलें खुद की, चर्चे हमारे!

कमाल करते हैं हमसे Jalne वाले,
महफ़ीलें खुद की, चर्चे हमारे!


जलने वाले की Dua से ही बरकत है
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते।


जलने जलाने का अंदाज बदल रखा है।
अपनी झोपड़ी का नाम राजमहल रखा है।


दुश्मन को दोस्त बनने के 1000 मौके दो,
लेकिन दोस्त को कभी भी अपना दुश्मन बनने का मौका न दें.


दुश्मनी मंजूर है साहब किसीके तलवे चाटना हमारे हुसूल के खिलाफ है।


में दिया हूँ, मेरी दुष्मनी तो सिर्फ अँधेरे से है, हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ है।


दोस्ती हो या दुश्मनी हम अंत तक निभाते है।


इससे ज्यादा दुश्मनी की इंतहा क्या होगी,Toilet की टंकी में कोई बर्फ दाल गया।


न जाने Maut को क्या दुश्मनी है मिझसे कम्बख्त इतना प्यार से बुलाता हूँ फिर भी नहीं आती।


दुश्मनी निभाने का अलग अंदाज है मेरा में हाथ नहीं उठाता, नज़रो से गिरा देता हूँ।


दिखावे की दोस्ती से तो खुलेआम की हुई दुश्मनी अच्छी है।


यदी हमसे दुश्मनी करली तो वादा रहा,जेल और कचहरी दोनों से दोस्ती करवा दूंगा।


जब दुश्मनी में मजा आने लगता है,तो साले दुश्मन माफ़ी मांगने लगते है।


दुश्मन को चैलेंज करने वाली शायरी

दुश्मन को जलाने वाली शायरी

Mohhabat रखिए Mohhabat के जाम आएँगे,
दुश्मनी करके क्या ले लेना है,दोस्त होंगे तो काम आएंगे।


हर एक Muskan मुस्कुराहट नहीं होती,
दुश्मनी हो या Mohhabat असान नही होती,
आंसू ख़ुशी के हो या गम के इस पानी की कोई पहचान नही होती।


करोगे दोस्ती तो बढ़ेगी यारी,
वरना दुश्मनी तुम्हे पढ़ेगी भारी।


मुझसे मत करना दुश्मनी बर्बाद हो जाओगे,
मेरे ATTITUDE में है इतना करंट की राख हो जाओगे।


हम अदावत नही करते MOHHABAT करते है,
हम दुश्मनी भी बड़ी शराफत से करते है।
जंग और MOHHABAT में सब जायज होता है,
हम फिर भी नाजायज को जायज नही कहते है।।


Jindagi दोस्तों से नापी जाती है,
और Tarakki दुश्मनो से।


औकात नहीं है दुश्मनो की आंख से आँख मिलाने की और बात करते है घर से उठाने की।


Also read:

Leave a Comment