Best 101 प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

इस पोस्ट में बेहतरीन प्यार में दिल टूटने वाली शायरीZakhmi Dil Shayari, love Heart Broken shayari in hindi, दिल टूटने का दर्द शायरी, बेवफा प्यार में दिल टूटने वाली शायरी दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

love Heart Broken shayari in hindi

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है।

खुदा करें में किसी हादसे में मर जाऊ और दुआ है की वो हादसा तेरे सामने हो।

अगर मई मर जाऊ तो रोना मत बस ये सोचकर HAPPY रहना की लाइफ में से एक टेंशन काम हो गई ।

किसीको सफाई नहीं देना अब जिसने जैसा सोच लिया,हा हम वैसे ही है।

प्यार तो दूर की बात है मेरे जितना कोई तेरा इंतज़ार भी कर लेना तो बता देना।

नसीब से हार गए वरना महोबत तो सच्ची थी।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

आपको जिससे ख़ुशी मिले उसी से बात करो,
हमारा क्या है हम तो कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है।

तुमने हमें धोखा दिया,मगर तुम्हे प्यार मिले।
मुझसे भी ज्यादा दीवाना,तुम्हे कोई यार मिले।

तू मेरे बिना ही खुश है,तो शिकायत कैसी।
अब मै तुझे खुश भी ना देखु,तो मोहब्बत कैसी।

याद तो बहोत आती है मगर फिर तेरा धोखा भी याद आ जाता है।

पता नहीं लोग I LOVE YOU क्यों बोलते है,
सीधे-सीधे बोलो ना कुछ दिन तुम्हारी FEELINGS से खेलना है ।

देने वाले की हैसियत है साहब,
कोई प्यार देता है कोई धोखा।

खुदा से करते है दुआ,तुम्हे सारी खुशियां मिल जाए ।
तुम हमारी जिंदगी जिओ,हम तुम्हारी मौत बन जाए ।।

काश हमारी जिंदगी मै भी कोई ऐसा होता,जो गले लगाकर कहता अरे ओ पागल रोया मत कर तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।

ये दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है बेटे,
यहां ऐसा ही होता है ।

लगता था उनसे बिछड़ेंगे तो मर जाएंगे,
कमाल का वहम था यार बुखार तक नहीं आया ।

सुना है बहोत तड़पते हो हमारे लिए तुम,
भूल गए वो लम्हे जब रातों को तुम हमें रुलाया करते थे ।

जो इंसान वक्त नहीं दे सकता,
तुमने कैसे सोच लिया जिंदगी का साथ दे देगा।

कौनसा मुश्किल काम था मुझे मनाना तेरे लिए,
तेरी एक मुस्कुराहट ही काफी थी मेरे मान जाने क लिए।

धोखे ऐसे ही नहीं मिलते,
लोगों का भला करना पड़ता है जनाब।

दिल टूटने का दर्द शायरी

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2

मोह्हब्त हमारी गुलाब के फूल जैसी थी।
जो सुबह खिली और शाम को मुरझा गई।।

भूलता कोई नहीं बस याद करने के बहाने खत्म हो जाते है।

मुझे धोखा दे कर तुम्हे कुछ पल की ख़ुशी मिल जाएगी,
पर क्या तुम्हारी ये हरकत ऊपर वाले की नजर से बच पाएगी।

दफ़न हो जाते है कुछ जख्म यूँ ही बिन कहे साइन में,
मजा सा आने लगा है गम के इन प्यालो को पिने में।
आसान होता है जिंदगी को ख़त्म कर देना लेकिन,
मौत से भी बड़ी सजा है हर पल तड़पकर जीने में।।

हमने सोचा था, उसे दिल से टूटकर चाहेंगे,
पर क्या करे?
हम टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत।

इश्क़ में हर कोई रोटा है,क्योंकि?
ये हादशा!
हर किसी के साथ होता है।

कांच जब टूटता है,तब बहुत चुबता है।
उफ़! ये दिल भी कांच की ही तरह होता है।।

मेरा जुर्म बस इतना है की!
हम उनको प्यार करते है और बहुत करते है।

काश! कभी तो पूछा होता तुम्हे सुकून कैसे मिलेगा तब हम!नजरे उठा कर तुम्हे देख लेते।

दर्द तो वही देते है जिन्हे आप अपना होने का हक़ देते है,
वरना गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर भी माफ़ी मांग लिया करते है।

तेरे बाद हम जिसके भी होंगे उस रिश्ते का नाम मोहब्बत नहीं मज़बूरी होगा।

ये दुनिया है जनाब,यहाँ खूबसूरत शक्ल के लिए साफ़ दिल वाले को छोड़ दिया जाता है।

ये तो हसरते है इन्हे न पाले हजूर !क्योंकि ? हसरते कभी पूरी नहीं होती।

बड़े सुकून से सो रहे थे अपनी कब्र पर,न जाने किस, बहाने से वह भी आकार ख्वाब से जगा दिया।

देखो! हर लम्हा इंतज़ार में गया, हर एक पल तुझसे प्यार किया पर!
कह न पाया कभी की प्यार तुमसे बेशुमार किया।

किसी शायर ने कहा था मोहब्बत न करना,
लेकिन हो जाये तोह इंकार भी न करना,
निभा सको तोहि महोब्बोत करना,
वरना किसी की ज़िन्दगी बर्बाद न करना।

मेरी शायरी चुराकर दुसरो को सुनाने वालो!!
वह दर्द कहा से लाओगे जो मेरे साइन मई है।

कर के वो बर्बाद रहे इश्क़ में हमें,
देखो वो मजार पर माफ़ी तलब करने आए है।

जो इश्क़ तकलीफ न दे वो इश्क़ कैसा
और जो इश्क़ मई तकलीफ न सहे वो आशिक़ कैसा?

मेरी जिंदगी में दर्द तो बहुत है मगर कभी किसी को दिखाया नहीं,
और बिना दिखाए मेरे दर्द को कोई समझ सके ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं.

जख्मी दिल शायरी

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 3

कोई उसे खुश करने के बहाने धुंध रहा था,
मेने कहा उसे मेरे मरने की खबर सुना दे ।

मौत आ जाए पर किसी पर दिल न आए

मेरे आने के बाद पूछ रही थी वो गली में बच्चो से,
मुर्शिद वो जाने वाला राश्ते में रोया तो नहीं था ।

दूरिया अच्छी लगने लगी है मुझे,
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।

रास्ता तुमने बदला था,
मंजिले मेरी बदल गई।

अच्छा है कुछ लोग हमें नफ़रत से देखते है,
सभी प्यार से देखेंगे तो नजर लग जाएगी।

झूठ बोल कर अच्छा बनने से बहेतर है,
सच बोल कर बुरा बन जाना।

मुझे सिर्फ इतना बता दो,
इंतज़ार करूं या बदल जाऊ
तुम्हारी तरह !!

मुझे अब डर नहीं लगता…
किसी के दूर जाने से
ताल्लुक टूट जाने से
किसी के मान जाने से
किसी के रूठ जाने से
किसी को याद रखने से
किसी को भूल जाने से

बेवफा प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 4

मुझे अब डर नहीं लगता…
किसी को छोड़ देने से
किसी के छोड़ जाने से

मुझे अब डर नहीं लगता…
अकेले मुस्कुराने से
कभी आँसू बहाने से
ना इस सारे ज़माने से
हक़ीक़त के फ़साने से
किसी की बेवफ़ाई से
किसी दुःख के आने से

मुझे अब डर नहीं लगता…
ना अपनी जिंदगानी से
ना एक दिन मौत आने से

“क्या’ इसे मोहब्बत कहते है,
किसी का इस्तेमाल करके छोड़ देना,
किसी का दिल रखकर तोड़ देना।।

वो “शक्श’ भी बहोत रोया होगा,
तुमसे शिकवा ना किया तो क्या हुआ,
उसके सीने में भी तो एक दिल धड़कता होगा।।

लोग समझते है “बेदर्द है वो,
पर वो अपने ज़ख्मों से तो उलझता होगा।

“वो” कह ना सका तो क्या हुआ,
वो अपने दर्दो को तो लिखता होगा।

“गुजरने’ दो दिन महीने सालो को,
ज़िन्दगी तुम्हारी भी बेरुखी होगी।

“रोना” आएगा तुमको भी,
लेकिन तब तक बहोत देर हो चुकी होगी।

रात के 3-3 बजे तक
कोई आपको इतना
हँसाये की मुह पर हाथ
रखकर हंसना पड़े ताकि
कोई जग न जाए
फिर जिंदगी मे ऐसा
लम्हा आता है की उसी
सख्त की याद इतना
रुलाता है की मुह पर
हाथ रखकर रोना पड़ता
है की कोई जग न जाए।

यह भी पढ़ें: चुनौती पर शायरी,स्टेटस| मुश्किल और कठिनाइयों पर Quotes

Leave a Comment