इस पोस्ट में बेहतरीन Gyan Ki Baatein, अनमोल ज्ञान की बातें, Dharmik gyan ki baatein, Guru gyan ki baatein, गीता ज्ञान की बातें, सत्संग ज्ञान की बातें, सुविचार ज्ञान की बातें दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
बेहतरीन Gyan Ki Baatein

अच्छा आदमी लोगों के दिलों में रहता है।
परन्तु जो दयालु है वह परमेश्वर के हृदय में रहता है।
सुख-दुख हमारे परिवार के सदस्य नहीं हैं,
लेकिन मेहमान है।
जीवन में दुसरो के बाद में सफलता मिलने पर निराश न हों,
क्योंकि महल बनाने में घर से ज्यादा समय लगता है।
मोहब्बत के घूंघट में अगर नफरत हो सकती है..!!
तो नफरत के घूंघट में भी प्यार हो सकता है..!!
अगर शांति की इच्छा है तो।
पहले इच्छा को शांत करो..!!
दुख का सागर समुद्र के जितना ही होता है ,
भीड़ में इंसान अकेला ही होता है।
जीवन में सभी आशाएं पूरी नहीं होती हैं,
क्योंकि उम्मीदों को पूरा करने वाला तारा भी टूटा ही होता है।।
वक्त कभी खराब नहीं होता…..
लेकिन अगर समय के साथ हमारी “इच्छा” पूरी नहीं होती है, तो “समय” खराब लगता है।
जरूरी नहीं की मनुष्य रोज मंदिर जाने से धार्मिक बन जाता है, लेकिन कर्म ऐसे होने चाहिए की वो जहा पर भी जाए वहां मंदिर बन जाए।
कुदरत ने दो ही मार्ग रखे है,
या तो देके जाओ या तो छोड़ के जाओ,
साथ लेके जाने की कोई व्यवस्था नहीं बनाई,
लेकिन मनुष्य मानने को ही तैयार नहीं।
पुस्तक की तरह व्यक्तियो को भी पढ़ना सीखना पड़ता है, क्योंकि पुस्तक ज्ञान देता है और व्यक्ति अनुभव।
भले ही प्रगति धीमी हो।
लेकिन ईमानदार रहो।
क्योंकि,
अगर आपको वह सब कुछ मिल जाए जो आपको पसंद है, तो जीने में क्या मजा है..??
जीने के लिए भी एक-दो कमी आवश्यक है !!
यदि आप शहद जैसा मीठा परिणाम चाहते हैं,तो
मधुमक्खी की तरह एकसाथ रहना पड़ता है।
एक एहसास था टूटा हुआ, बिखरा हुआ, परित्यक्त
किसी ने आकर उसे इकट्ठा कर लिया और उसे अपना बना लिया तभी से उनका नाम दोस्त बन गया।
अनमोल ज्ञान की बातें

जो जीतता है वही सिकंदर नहीं है…!!
लेकिन जो जानता है कि कहां हारना है वह भी सिकंदर है।
भरोसा करने से पहले समझ लें, क्योंकि, दुनिया में नकली नींबू पानी स्प्राइट द्वारा पिलाने में और असली नींबू पानी हाथ धोने में दिया जाता है। !!!!
जब आप काम नहीं कर रहे हों,
तो कुछ अच्छा या अलग सोचें,
जो व्यर्थ विचारों की संभावना को कम करता है,
क्या आपको पता है की आप कब अच्छा और नया सोच सकते हो?
जब आप किसी को सोचते हुए देखते हैं,
या जब आप अकेले हों तब।
एक समान ही समानता है
पतंग और जीवन में,
ऊंचाई पर हो,
तब तक ही वाह वाह होती है।
सेल्फी नहीं पर कभी किसी के दुःख खींच सकते हो तो कोशिश करें,
महोदय
संसार तो क्या, स्वयं ईश्वर भी वह
फोटो Like करेंगे !!
बहुत अच्छा संदेश:
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ, लेकिन अपने लोगों के खिलाफ नहीं लड़ सकता।
क्योंकि मैं उनके साथ “जीतना” नहीं चाहता,
“जीना” चाहता हूँ।
Dharmik gyan ki baatein

सही दिशा और सही समय का ज्ञान ना हो तो
हम उगते सूरज को भी डूबता देखते हैं।
मनुष्य को झूठ तभी बोलना पड़ता है जब लोग सच्च समझने को तैयार नहीं होते।
दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती हो,
लेकिन ईश्वर की ओर से मिली शांति, नींद और आनंद से ज्यादा कीमती कुछ नहीं है।
मेरे पास एक सेब है,
आपके पास एक सेब है,
हम एक दूसरे को दे देते हैं,
तो हम दोनों के पास एक-एक सेब होगा।
लेकिन अगर
मेरे पास एक विचार है,
और आपके पास भी एक विचार है
और अगर हम,
इसे हम एक दूसरे को दे देते हैं तो
दोनों के पास दो-दो विचार हो जाएंगे।
जिस रिश्ते में बुद्धि का राज होता है, वहां रिश्ता हार जाता है।
और
जिस रिश्ते में दिल का राज होता है, वहां रिश्ता जित जाता है!
कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते समय, एक मूल्यवान संपत्ति विकसित होती है।
जिसका नाम है आत्मबल !
Guru gyan ki baatein

जब तक आप खुद मैदान नहीं छोड़ते,
तब तक आपको कोई नहीं हरा सकता।
मनुष्य हमेशा यही सोचता है कि ईश्वर है या नहीं???
लेकिन, वह कभी नहीं सोचता कि वह मनुष्य है या नहीं।
अगर किसी अच्छे इंसान से कुछ गलती हो जाती है, तो उसे सहन या माफ़ करें
क्योंकि मोती कूड़ेदान में गिर जाए फिर भी वो कीमती ही रहता है!!!
किसी को भी देने के लिए सबसे अच्छा उपहार है।
उनकी जरूरत पर हमारी उपस्थिति !
भगवान ने किसी का भी नसीब बुरा नहीं लिखा
महोदय।
वो तो हमें गलत राश्ते से वापस लाने के लिए दुःख देता है!!
अनुभव जीवन का पाठ है, जबकि अनुमान केवल कल्पना है।
समुद्र इतना बड़ा होते हुए भी अपनी सीमा में ही रहता है।
पता नहीं इस मनुष्य को किस बात पर अभिमान है।
जिंदगी तब तक हल्की लगती है जब तक आपका बोझ आपके माता-पिता उठाते है !!
जीवन में कोई भी चीज का अंत नहीं होता, हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार कर रही होती है।
गीता ज्ञान की बातें

रिश्ते भी पहाड़ की तरह हो गए हैं, जब तक हम न पुकारें,
तब तक सामने से आवाज ही नहीं आती !!
जो मन से टूट जाते हैं उन्हें दोस्त ही संभालते हैं। बाकि रिश्तेदार तो सिर्फ लेन-देन ही संभालते हैं।
कॉम्पिटिशन गेम्स में अच्छा लगता है सर, रिश्तों में नहीं !!
एक छोटा सा विचार बड़ा चमत्कार पैदा कर सकता है !!
आज के काम को आज पूरा करने से आप कल के भरोसे रहने वालों से आगे हो जाओगे !!
जीवन में कभी निराश मत होना, क्या पता कल का दिन वो हो
जिसका आप सालों से इंतजार कर रहे हैं !!
सच तो यह है कि बीते हुए दिन और बोले गए शब्द वापस नहीं आते,
लेकिन समय सबका आता है।
जहां खत्म हुआ वहीं से नई शुरुआत करें।
जो पाना है वह हमेशा खोने वाले से बेहतर होता है।
दिन चढ़ने के साथ पैसों की जरूरत महसूस करते है। शाम होते ही शांति की जरूरत महसूस होने लगती है।
भगवान खुशियां देते हैं तो इतना जरूरी है कि ये दिखावा या अभिमान ना आए,
और दु:ख देते हो तो इतना जरूरी है कि आस्था न छूटे।
जब सुबह होती है तो दुनिया आंखें खोलती है और
इस जीवन की सुबह तब शुरू होती है जब ये आंखें खुलती हैं।
सुविचार ज्ञान की बातें
जीवन के हर कदम को तैयारी और आत्मविश्वास से भरें,
क्योंकि जहां हमारी मौजूदगी नहीं होती वहां हमारे गुणों और दोषों की उपस्थिति होती है।
किसी को नीचा दिखाके हराना सफलता नहीं है,बल्कि
किसी का सम्मान करके जीतना ही सच्ची सफलता है।
सगे-संबंधियों की सूची में रहना विधाता के हाथ में है।
प्रियजनों की सूची में बने रहना हमारे हाथ में है।
दूध में चीनी की तरह घुलजाना तो मेरा स्वभाव है,
पर आपको मिठ्ठा नहीं पसंद उसमे मेरा क्या कसूर है।
दिल तो समंदर जैसा रखना,
नदियां सामने से मिलने आएगी।
जिंदगी में जब हर जगह हार जाओ,
तो एक बात याद रखना कि हिम्मत कहीं किराये पे नहीं मिलती,
और पुरुषार्थ की फैक्ट्रियां नहीं होती, दोनों हमे ही करना पड़ता हैं।
जीवन में बहुत सारी कीमती चीजें हैं लेकिन केवल समय ही हर चीज की कीमत समझा सकता है।
भगवान भी कब, कहाँ, कैसे, किस तरह का रिश्ता बना देते हैं?
जिससे हम कभी मिले भी नहीं, जिसका कभी पता भी नहीं,
वही हमारा सबसे प्यारा बन जाता है।
सत्संग ज्ञान की बातें

मंदिर तक पहुंचना तो देह की बात है,
लेकिन,
परमात्मा तक पहुंचना तो मन की बात है!!
हर पल में प्यार है और हर पल में खुशी है, हारे तो याद रखना और जीओ तो जीन्दगी है !!
हो सके तो रिश्तों की कदर करो, क्यूंकि बादमे तस्वीरो से किसी की कमी पूरी नहीं होगी !!
धैर्य और सहनशक्ति किसी की कमजोरी नहीं होती, यह तो एक आंतरिक शक्ति है जो हर किसी के पास नहीं होती है।
भरोसा सब पर करो पर सावधान रहो,
कभी कभी तो दांत भी जीभ काट देते है !!
जिंदगी में आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है बस पीछे मुड़कर देखना बंद करदो!!
जिंदगी के ताप को सहना सीखो,
क्योंकि,वह पौधे अक्सर सूख जाते हैं,
जो छांव में उगाए जाते है..!!
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि तुम गिर जाओ,
ठोकर तो इसलिए लगती है कि तुम समझ जाओ।
आशा चाहे कितनी ही छोटी क्यों न हो, पर निराशा से तो बेहतर ही होती है !!
प्यार और दोस्ती में बेहतर तो दोस्ती ही है…साहेब,
तभी तो राधा रोती है कृष्ण के लिए और कृष्ण रोते है सुदामा के लिए!!
Also Read:
75 Inspirational Good Morning Quotes In Hindi| सुप्रभात अभिवादन सुविचार