Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021

Instagram se paise kaise kamaye जा सकते हैं इसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों सोशल मीडिया के इस युग में सभी लोग कुछ ना कुछ ऑनलाइन काम करके बहुत पैसा कमा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में Instagram एक Online Paise kamane का काफी बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Instagram पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी

टाइम्स नाउ ऑफ इंडिया के मुताबिक इस पूरे वर्ल्ड में से इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी में सबसे पहला नाम आता है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का। दोस्तों आपको शायद नहीं पता होगा की क्रिस्टीयानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए 12 करोड़ रुपे लेते हैं।

जब भारत की बात करें तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है। विराट कोहली एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए करीब 5 करोड़ रुपया लेते हैं।

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो1.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए)
ड्वेन द रॉक जॉनसन1.523 मिलियन यूएस डॉलर (11.40 करोड़ रुपए)
एरियाना ग्रांडे1.51 मिलियन यूएस डॉलर (11.29 करोड़ रुपए)
काइल जेनर1.49 मिलियन यूएस डॉलर (11.14 करोड़ रुपए)
सेलेना गोमेज 1.46 मिलियन यूएस डॉलर (10.92 करोड़ रुपए)
किम कार्दाशियन1.41 मिलियन यूएस डॉलर (10.54 करोड़ रुपए)
लियोनेल मेसी1.169 मिलियन यूएस डॉलर (8.75 करोड़ रुपए)
बेयोंसे नॉलेस1.14 मिलियन यूएस डॉलर (8.52 करोड़ रुपए)
जस्टिन बीबर1.1 मिलियन यूएस डॉलर (8.22 करोड़ रुपए)
केंडल जेनर1.05 मिलियन यूएस डॉलर (7.85 करोड़ रुपए)

Instagram se paise कमाने के लिए क्या जरूरी है?

इंस्टाग्राम से earn करने के लिए आपको नीचे दि गई कुछ बातों का खयाल रखना है:

Choose niche – अच्छे क्षेत्र का चुनाव करिए

काफी सारे digital influencers ने केवल सही niche का चुनाव करके इंस्टाग्राम से अपने business और अपनी कमाई को एक बड़े मुकाम पर पहुंचाया है।

दोस्तो आपको सबसे पहले अपने पसंद का एक क्षेत्र को चुनना है जिसमे आपको काफी knowledge है और आप इसमें कुछ न कुछ नया कर सकते हो।

इंस्टाग्राम पर आज के दस सबसे लोकप्रिय niche की सूची नीचे दी गई है:

  • Travel
  • Gaming
  • Health and Fitness
  • Fashion
  • Beauty
  • Food
  • Lifestyle
  • Share Market
  • Pets And Animals
  • Home Decoration

Daily post – Instagram पे हररोज पोस्ट डालते रहो

Instagram पर काम करने के लिए niche का चुनाव करने के बाद आपको अपने अकाउंट के नाम, bio को आपकी niche के अनुसार बनाना है।

शुरुआती दिनों में आपको यह खास ध्यान में रखना है कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर रोज अपनी niche के अनुसार फोटो, वीडियो या reels आदी पोस्ट करते रहना है। आपका एक भी दिन खाली नहीं जाना चाहिए। ऐसा होने से आपके इंस्टाग्राम की reach बहुत कम हो जाएगी। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निरंतरता (continuity) बनाए रखनी पड़ेगी।

पोस्ट के अनुसार अच्छा caption लिखे

इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड करते समय आपको caption का ऑप्शन दिखाई दिया होगा। इस ऑप्शन को कभी खाली ना रखें। क्योंकि कैप्शन की मदद से आप यह महसूस करा पाएंगे कि आपकी पोस्ट से आप क्या कहना चाहते हैं।

ध्यान रहे कि आपको अपने पोस्ट के अनुसार ही कैप्शन लिखना है और हो सके तो थोड़ा सा लंबा caption लिखने का प्रयत्न करें।

सही Hashtags का चुनाव करिए

instagram se paise kamane ke liye hashtags ka use kare

पोस्ट का कैप्शन लिखने के बाद अगला स्टेप पोस्ट में Hashtags का इस्तेमाल करने का आता है। Hashtags का उपयोग अपने पोस्ट के अनुसार करना चाहिए। क्योंकि Hashtags उपयोग करके ही आप अपने पोस्ट में likes और coments बड़ी संख्या में प्राप्त कर सकते हैं।

नियमित Story publish करते रहे

इंस्टाग्राम पर स्टोरी की Reach पोस्ट से काफी ज्यादा होती है। इसलिए दोस्तों आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर रोज कम से कम एक स्टोरी पब्लिश करनी चाहिए।

शुरुआती दिनों में आपको 4-5 stories हर रोज पब्लिश करनी ही चाहिए। स्टोरी की मदद से ही आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी followers मिलेंगे।

Cross Promotion करीये

इंस्टाग्राम पर शुरुआती दिनों में followers बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका cross promotion है। Cross promotion क्या होता है ये हम एक उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिए आपने एक होम डेकोरेशन से रिलेटेड इंस्टाग्राम पेज बनाया है। तो आपको किसी दूसरे होम डेकोरेशन के रिलेटेड पेज को खोजना है जिसके followers आप के जितने ही है।

उनसे कांटेक्ट करके उनके पेज पर हमारी पोस्ट पब्लिक करने को कहना है और हमारे पेज पर उनकी पोस्ट पब्लिश करनी है। ऐसा करने से दोनों के Instagram page grow होंगे क्योंकि इसमें दोनों ने एक दूसरे को tag किया होगा।

Instagram Page को 10k followers तक पहुचाए।

उपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को 10,000 Followers तक पहुंचाना है।

10,000 फॉलवर्स होने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पे swipe up का फीचर खुलेगा। इसकी help से आप अपनी स्टोरी में लिंक add kar सकते हैं।

Swipe up में आप एमेजॉन एफीलिएट की लिंक रख सकते है या अपने वेबसाइट या दूसरे की वेबसाइट की लिंक को promote कर सकते हैं।

 यह भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2021

2021 में Instagram se paise kaise kamaye

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने अकाउंट को grow करिए। उसके बाद ही आपकी इंस्टाग्राम पर कमाई करने की यात्रा शुरू होगी।

Instagram se paise earn करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • दूसरों के Instagram अकाउंट प्रमोट करके
  • ब्रांड को प्रमोट करके
  • Photos को sell करके
  • Affiliate marketing करके earning करे
  • अपनी खुदकी products बेचकर कमाए
  • इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके
  • इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर
  • Caption लिखकर
  • Freelance clients को इंस्टाग्राम के द्वारा खोजे
  • IGTV ads से कमाई करे

आइये हम इन सभी स्टेप्स को विस्तार से जानते है।

दूसरों के Instagram Account प्रमोट करके कमाए

हमारे इंस्टाग्राम account पर जब अच्छे खासे followers हो जाते है तब हम दूसरो के अकाउंट का प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आप उनसे charge ले सकते है।

दूसरों के अकाउंट का प्रमोशन करने के लिए आप उनके बनाए हुए फोटो या video को हमारे पोस्ट या स्टोरी में उनको tag करके पब्लिश करना होता है।

ऐसा करने से हमारे कुछ फॉलोअर्स उनके अकाउंट को follow करेगे और उनके अकाउंट की reach भी बढेगी। इसकी वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट grow करेगा।

 यह भी पढ़े : Student Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

ब्रांड को प्रमोट करके कमाए

brand promotion karke instagram se paise kamaye

यदी आपने अपना इंस्टाग्राम पेज किसी एक niche आधारित बनाया है तो Instagram Se Paise कमाने के लिए brand promotion एक बहुत बड़िया विकल्प है।

उदाहरण के तौर पर यदी आपने होम डेकोरेशन से लगता अकाउंट बनाया है तो आपको कई होम डेकोरेशन से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाने वाली ब्रांड्स कॉन्टैक्ट करेगी उनके प्रोडक्ट को promote करने के लिए। और आपको ब्रांड बदले में एक अच्छी धनराशी देगी।

यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी बड़ा हैं, तो संभावना है कि ब्रांड आपको ढूंढ लेंगी। लेकिन आप brand के साथ काम करने के लिए ब्रांडों की तलाश कर सकते हैं।

Instagram पर ब्रांड के साथ काम करने के लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफार्म पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Brand promotion के लिए ब्रांड को कैसे ढूंढे?

  • Fohrcard:
    Fohrcard पर आप अपने इंस्टाग्राम, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म को कनेक्ट कर सकते है जहां पर आपका अच्छा follower base हैं।
  • Grapevine:
    यदि आपके 5000 या अधिक followers हैं, तो आप समान niche वाले ब्रांडों के साथ काम करने के अवसर के लिए खुद को ग्रेप वाइन मार्केटप्लेस में लिस्ट कर सकते हैं।
  • IndaHash:
    ब्रांड ऐसे campaign चलाते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं। इसके लिए आपको Instagram पर specified हैशटैग के साथ एक तस्वीर पोस्ट करनी होगी और बदलेमे आपको भुगतान प्राप्त होगा। इसके पात्र होने के लिए आपको 700 engaged followers की आवश्यकता है।

Photos, Videos, Poster आदि sell करके instagram se paise कमाए

यदी आप फोटोग्राफर या ग्राफिक डिजाइनर है तो आप अपने बनाए गए फोटोज या पोस्टर से अच्छी earning कर सकते हैं।

आप पोस्टर फोटो, पेंटिंग, ड्रॉइंग, एनिमेशन, वीडियो और अन्य इमेज या वीडियो-आधारित वर्चुअल product बेच सकते हैं। प्रत्येक पोस्ट पर, एक दिलचस्प कैप्शन लिखे और अपने बायो में लिंक पर जाने के लिए लोगों को बोले। यह एक और लोकप्रिय तरीका है जिससे लोग Instagram से पैसे कमाते हैं।

 यह भी पढ़े : 2021 में Domain बेचकर पैसे कैसे कमाए | Make Money With Domain Selling And Buying In 2021

इंस्टाग्राम पर Affiliate marketing करके earning करे

Affiliate marketing Instagram Se Paise कमाने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है, और इसमें शुरुआत करना भी आसान है।

सबसे पहले, आपको एक affiliate प्रोग्राम वाले ब्रांड की खोज करनी होगी, जिसके साथ काम करने में आपकी रुचि है।

दूसरे, आप उनके Affiliate Program के लिए Register करें। Register करने के बाद, आप एक सहबद्ध भागीदार बन जाते हैं और अपना यूनिक, ट्रैक करने योग्य लिंक या प्रोमो कोड प्राप्त करते हैं।

तीसरा, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रोडक्ट का प्रचार करना होता हैं और ऐसा करते समय लिंक या प्रोमो कोड शामिल करना होता हैं। यदि आपका कोई follower लिंक पे क्लिक करता है और खरीदारी करता है, तो आप बिक्री से एक कमीशन कमाते हैं।

केवल affiliate लिंक शामिल करना पर्याप्त नहीं है। प्रोडक्ट के बारे में थोड़ी बात करना भी बहुत जरूरी है की आप इसे क्यों पसंद करते हैं, और इसके कुछ लाभों के बारे में।

यदि आप Instagram पर पैसा कमाने के लिए यही मार्ग अपनाना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि आप जो भी ब्रांड चुनते हैं वो एक बड़ा और नामचीन होना चाहिए और यह आपके दर्शकों के लिए योग्य होना चाहिए। ऐसा करने से आपकी affiliate product की sell भी बढेगी और आपको अच्छी धनराशी भी मिलेगी।

ऐसी कई कंपनियां और ब्रांड हैं जिनके affiliate program हैं जहां आप आसानी से साइन अप कर सकते हैं। आप रिवार्ड स्टाइल, क्लिकबैंक और अमेज़ॅन एसोसिएट्स में भी देख सकते हैं, जो affiliate program भी प्रदान करते हैं।

इंस्टाग्राम पर अपनी खुदकी products बेचकर कमाए

इंस्टाग्राम पर आप अपनी फिजिकल प्रोडक्ट्स और डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर काफी सारी earning कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम एक ताकतवर सेलिंग मशीन बन गया है। क्या आपके पास एक ईबुक है जिसे आपने हाल ही में लिखना समाप्त किया है? या ऑनलाइन कोर्स है? क्या आप बेहतरीन डिज़ाइन टेम्प्लेट बनाने वाले ग्राफिक डिज़ाइनर हैं? आप इन products को और भी बहुत कुछ Instagram पर बेच सकते हैं।

इसके लिए इंस्टाग्राम पर आपका बिजनेस अकाउंट होना बहुत जरूरी है।आपके ग्राहकों के लिए आपके प्रोडक्ट को खरीदना आसान बनाने के लिए बिजनेस अकाउंट में शॉप बटन, इन-ऐप चेक-आउट और प्रोडक्ट टैग जैसी उपयोगी सुविधाएं हैं।

इंस्टाग्राम पर आप अपनी प्रोडक्ट का एडवरटाइजमेंट करके बहुत अच्छी सेल कर सकते हैं। बड़े ब्रांड अक्सर अपने ऑनलाइन स्टोर Shopify जैसे प्लेटफॉर्म पर रखते हैं और फिर अपने products को sell करने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं। यह रणनीति अच्छी तरह से काम करती है, क्योंकि जैसा कि पहले बताया गया है, इंस्टाग्राम के बहुत सारे उपयोगकर्ता हैं।

Instagram पर अपने products को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने के लिए, आप यह कर सकते हैं:

हैशटैग की अच्छी रिसर्च करें और ध्यान रहे कि आप हमेशा अपनी पोस्ट में प्रोडक्ट्स के related हैशटैग शामिल करे।

अपनी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए अन्य influencers की हेल्प ले।

अगर आपके पास अच्छा budget हैं तो आप instagram ads चलाके products का प्रचार कर सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके कमाई करे

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करके भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर बड़ी संख्या में follower और अच्छी engagement होनी चाहिए।

कई लोग और Businesses अपने ब्लॉग या वेबसाइट या व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू करते हैं। आप उनको खोज कर अपना अकाउंट सेल कर सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर कमाई करे

अगर आपको इंस्टाग्राम का अच्छा knowledge है तो आप किसी और के या किसी ब्रांड के अकाउंट को मैनेज करके अच्छी कमाई कर सकते है।

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पे जिसके अच्छे follower है वैसे पेज को मैसेज कर सकते है। अगर उनको जरूरत होगी तो बेशक आपका काम हो जायेगा।

Caption लिखकर Instagram se paise कमाए

क्या आप केवल कुछ शब्दों के साथ पाठकों को engage रखने में सक्षम हैं?

अगर ऐसा है, तो आप Businesses और ब्रांड्स के लिए कैप्शन लिखकर Instagram पर पैसे कमा सकते हैं। ये brands अक्सर हर बार फ़ोटो अपलोड करने पर स्मार्ट, मजाकिया या यादगार कैप्शन पोस्ट करते हैं।

स्टार्टअप्स अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए फुलटाइम कर्मचारियों को काम पर रखने के बजाय, कांट्रेक्टर या फ्रीलांसरों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स, विशेष रूप से, उनके पोस्ट के लिए रचनात्मक और यादगार कैप्शन लिखने में मदद करने के लिए अधिक किफायती है।

यदि आप creative हैं और आकर्षक कैप्शन बनाने की चुनौती का आनंद लेते हैं, तो यह Instagram से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

Freelance clients को इंस्टाग्राम के द्वारा खोजे

अगर आप एक फोटोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलपर, लेखक या किसी क्षेत्र में एक्सपर्ट है तो आपको इंस्टाग्राम के माध्यम से बहुत सारा काम मिल जाएगा।

इसमें आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले आपको आपके काम के अनुसार अपना अकाउंट बनाना होगा। ताकि आपके visitors को पता चल सके की आप ये काम करते है। फिर वो आपके contact details से आपको कॉन्टैक्ट करेगा।

आप आसानी से उन ब्रांडों या कंपनियों तक पहुंच सकते हैं, जिनके साथ काम करने में आपकी रुचि है, बस उन्हें केवल एक DM(मैसेज कर के) भेजकर।

IGTV ads से कमाई करे

IGTV ads क्रिएटर्स के लिए अपनी IGTV कंटेंट से कमाई करने का एक नया तरीका है।

इंस्टाग्राम के अनुसार, ads तब दिखाई देंगे जब कोई उपयोगकर्ता अपने फ़ीड में preview बटन से IGTV वीडियो देखने के लिए क्लिक करेगा। वे mobile optimized, vertical वीडियो होंगे और 15 सेकंड तक चलेंगे।

पिछले साल, इंस्टाग्राम ने कई US-आधारित क्रिएटर्स के लिए IGTV ads का परीक्षण शुरू किया। अब, IGTV ads को यूके और ऑस्ट्रेलिया में और अधिक क्रिएटर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। 2021 के अंत तक नए देशों में ये feature पब्लिश हो जायेगा।

Conclusion

दोस्तो तो इस आर्टिकल में हमने ये जाना की Instagram se paise kaise kamaye। साथ ही हमने ये भी जाना की दुनिया सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम से पैसे कौन कमा रहे है।

क्या आपने इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने की कोशिश की है? आपकी सबसे सफल रणनीति क्या रही है? नीचे comments में हमारे साथ share करें!

Leave a Comment