True lines for life in hindi पोस्ट में आपके लिए जीवन में उपयोगी अच्छे विचार लाए है। आशा करते है आपको ये अच्छे लगे और आपके लिए उपयोगी बने।
True lines for life in Hindi
जिंदगी के सबसे कड़वे सबक अक्सर मीठा बोलने वालों से ही सीखने को मिलते हैं।

शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है।
अपने पैरों पर खड़े हुए मर जाना, घुटने टेककर जीने से कहीं बेहतर है।
Life में रिश्ते भी नौकरी की तरह बन गए हैं, आजकल ऑफर मिलते ही बदल जाते हैं।
जब वक्त करवट लेता है ना तो बाजीयाॅं नहीं जिंदगीयाॅं पलट जाती है।
Life में किसी से कोई उम्मीद ना लगाए सिर्फ केवल खुद से उम्मीद रखें।
Life मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी एक दिन में दो बार सही समय दीखाती है।
कौन क्या कर रहा है, क्यों कर रहा है, इन सब चीजों से जितना दूर रहोगै और सिर्फ अपने काम से मतलब रखोगे तो आप जिंदगी में बहुत आगे जाओगे।
हमेशा खुद को स्पेशल समझ कर life को जीना शुरु कर दो, क्योंकि भगवान ने किसी को भी इस धरती पर फालतू समझ कर नहीं बनाया है।

Life में मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोले, ले बेटा यह तो तेरा हक है।
मार्क जुकरबर्ग कहते हैं कि मैंने अपनी Life में कभी भी पार्टी और दिखावे में समय बर्बाद नहीं किया है इसलिए आज मैं अमीर बन पाया हूं। दोस्तों पार्टी करना गलत बात नहीं है लेकिन हर वक्त पार्टी के बारे में सोचना और मेहनत ना करना गलत बात है।
अपनी उम्र और पैसों पर कभी भी घमंड मत करना
क्योंकि जो चीज गिनी जा सकती है यकीनन वह खत्म हो जाती है।
गुरुर मत किया करो
अपनी खूबसूरती पर,
उम्र बहुत छोटी है
यूं ही गुजर जाएगी।
मुसीबतों से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला आज तक कोई भी विद्यालय नहीं खुला है!
Life में पैसा तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे, फिर चाहे वह सम्मान हो या सामान।

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदलते हैं और नाकामयाब लोग दूसरों के डर से अपने फैसले बदलते हैं।
मत रोना किसी के छोड़कर जाने से
वक्त ऐसा ला देना कि
वह खुद मिलने आये
नए नए बहाने से
“मैं सब जानता हूं” यही सोच इंसान को कूंए का मेढ़क बना देती है।
इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ जाते हैं।

हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता, कभी-कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत होती है।
कई बार कुछ लोग आपकी सहायता करना चाहते हैं लेकिन आपके स्वभाव और व्यवहार के कारण वह नहीं कर पाते हैं।
जीवन में कितनी भी परेशानी क्यों ना आए कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन से समुंदर कभी भी सूखा नहीं करते।
Life में खुशियों के बहाने खुद ढूंढीये, जमाने के भरोसे रहोगे तो हमेशा खुद को दुखी ही पाओगे।
जब अकेले चलने लगा तब मुझे समझ आया कि मैं भी किसी से कम नहीं।
महान रेसलर the rock कहते है वो इंसान बनिए की जब सुबह आपकी आँखें खुलें और आपके पैर ज़मीन को छुए तब शैतान भी कहे “धत्त ये फिर उठ गया अब ये पागलों की तरह अपने गोल को अचीव करने के लिए काम करेगा.”
Life में चार चीजों में शर्म न करना:
- Girlfriend ना होने पर,
- पुराने कपड़े होने पर,
- गरीब स्थितिओ होने पर,
- बूढ़े माता पिता होने पर।
जीवन में उपयोगी अच्छे विचार
अगर भगवान तुम्हें ज्यादा इंतज़ार करवा रहा है तो तैयार रहना वो उससे कही ज्यादा देने वाले हैं जितना तुमने मांगा था।
जिंदगी में इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ मांगी नहीं जाती कमाई जाती है।
जीवन में असफलता तुम्हें कभी भी हरा नहीं सकती अगर तुम्हारा सफल होने का दृढ़ निश्चय है।
पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता है, इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता हैं, माँ बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत।
Life में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते हैं।
लोग आपके जीवन में महत्व रखते हैं लेकिन उतना भी नहीं कि आप अपना इज्जत उनके पैरो मे रख दो।

जो व्यक्ति समय के महत्व को समझ लेता है वह अपनी जिंदगी में कुछ भी कर सकता है।
समय का हमारे जीवन में बहुत महत्व है यदि हम इसे समझ ले तो हमारे पास समय की कमी नहीं होगी और यदि इसे ना समझा जाए तो किसी काम को करने के लिए हमारे पास समय नहीं होगा।
जिंदगी के सफर में ऐसा अक्सर होता है मुश्किल फैसला ही बेहतर होता है।
यदि ज़िंदगी में कभी बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे ग़ैर और ग़ैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता। जय श्री राम
जीवन का वही रिश्ता सच्चा है जो पीठ पीछे भी सम्मान दे।
जीवन में सबसे बड़ा मजा वो करने में है जो लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते।
किसी सही इन्सान के साथ इतना भी गलत मत करना कि उसके साथ किए धोखेका पछतावा सारी जिन्दगी करना पड़े।
जरूरी नहीं कि हर Gift कोई चीज ही हो, प्यार, परवाह और इज्जत भी बहुत अच्छे Gift हैं।
थोड़ी चालाकियाँ मुझे भी सिखा दे ए जिंदगी इस दौर में मासूमियत मुझे महँगी पड़ रही है।
अपनी अच्छाई को साबित मत करो वक़्त एक दिन उसे अपने आप साबित कर देगा।
यदि आप जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें, क्योंकि आज मनुष्य अपने दुखों से जितना दुखी नहीं है, उनसे ज्यादा दूसरों के सुख से दुखी है।

Life में कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना क्योंकि प्रभु से बड़ा हमसफर कोई नहीं है।
दुनिया में दो ऐसे पौधे हैं जो कभी मुरझाने के बाद, लाख बार कोशिश करो, लेकिन खिलते नहीं है। एक है प्यार और दूसरा है विश्वास।
आपने जो सुना है उस पर विश्वास करने में कभी भी जल्दबाजी न करें क्योंकि झूठ हमेशा सच से ज्यादा तेजी से फैलता है।
किसी भी कीमत पर, उस व्यक्ति को कभी न छोड़े जिसने ये 3 चीजें दी हैं – साथ, समय और समर्पण
श्री कृष्ण कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के साथ किस्मत में जितना वक्त बिताना लिखा होता है उतना ही वक्त आप एक साथ बिता सकते हैं। जिस दिन वक्त खत्म होगा रिश्ता अपने आप खत्म हो जाएगा..!
हमेशा हिम्मत रखो और आगे बढ़ो ताने तो भगवान को भी मिलते हैं, तो हम तो एक इंसान हैं। भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना जब सपने हमारे हैं तो कोशिश भी हमारी होनी चाहिए।
जहां से खत्म हुआ है वहा से शुरुआत करो। आपको जो मिलेगा वह आपके खोने से कई बेहतर होगा।
अकेले कमाते हो और पूरा घर खाता है तो घमंड मत करना, ऊपरवाले को धन्यवाद कहना कि इस भले काम के लिए भगवान ने आपको चुना है।